विराट कोहली के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को लेकर कामरान अकमल ने दिया हैरतअंगेज बयान तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को रगड़ा

 


भारत बतौर मेजबान वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। 15 नवंबर को मुंबई मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मेगा टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि इसे कोई भी खिलाड़ी छू पाएगा। भारत के पूर्व कप्तान ने अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया और वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। विराट ने यह मील का पत्थर सबसे बड़े मंच  पर अपने बचपन के नायक सचिन तेंदुलकर के सामने तोड़ा।

बता दें कि तेंदुलकर ने जहां 49 शतक बनाने के लिए 463 वनडे मैच खेले थे, वहीं कोहली सिर्फ 291 मैचों में ही उनसे आगे निकल गए हैं। सूची में तीसरे खिलाड़ी (रोहित शर्मा) के 31 शतकों के साथ काफी पीछे होने के कारण, कोहली के लंबे समय तक या हमेशा के लिए इस रिकॉर्ड को बनाए रखने की संभावना है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बाबर आजम को कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला बताकर सुर्खियां बंटोरी। 

बाबर आजम तोड़ेगा विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड - कामरान अकमल 

अकमल ने एआरवाई  न्यूज टीवी चैनल पर विराट के 50 शतकों के शानदार रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए कए चौंकाने वाला बयान दिया। अकमल ने कहा कि किसी टॉपऑर्डर  बल्लेबाज के पास 50 वनडे शतक पार करने का एकमात्र  मौका है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को लगता है कि बाबर के अलावा भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी यह रिकॉर्ड तोड़ने के अच्छे दावेदार हैं।  बता दें कि सबसे ज्यादा शतक जडने की सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर टॉप 10 में एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं।

अकमल ने आगे कहा किक “जो कोई भी टॉप तीन में बल्लेबाजी करता है वह उस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए इतने शतकों की संख्या तक पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। हमारे पास बाबर आजम हैं, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और उनके पास मौका है। भारत के पास शुभमन गिल हैं, जो बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं और वह रिकॉर्ड भी बना सकते हैं।" बता दें कि पाकिस्तान निराशाजनक प्रदर्शन के चलते वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी। 

यहां देखें वायरल वीडियो - 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments