वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाबाद दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में मैक्सवेल के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी नाबाद 12 रन बनाए लेकिन मैक्सवेल की 201 रनों की ऐतिहासिक पारी सारी लाइमलाइट ले गई।
इस मैच में जीत के बाद हर कोई मैक्सवेल की तारीफ कर रहा है लेकिन पैट कमिंस के बारे में बहुत कम लोग बात कर रहे हैं लेकिन अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की जीत के असली हीरो पैट कमिंस ही हैं क्योंकि अगर पैट कमिंस एक छोर ना संभालकर रखते तो शायद ना मैक्सवेल डबल सेंचुरी लगा पाते और ना ही ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत पाता।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का टारगेट मिला था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 49/4 था और एक समय तो 91 रन पर ही 7 विकेट गिर गए थे और तब ऑस्ट्रेलिया की हार पक्की नजर आ रही थी लेकिन तभी पैट कमिंस ने क्रीज़ पर ऐसे पैर जमाए कि वो अफगानिस्तान के सामने दीवार की तरह खड़े हो गए। पैट कमिंस ने अंत तक नाबाद रहते हुए 68 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 12 रन बनाए लेकिन ये 12 रन किसी भी अर्द्धशतक या शतक से कम नहीं थे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया की जीत और मैक्सवेल के दोहरे शतक के लिए बराबर का श्रेय पैट कमिंस की जूझारू पारी को भी मिलना चाहिए।
आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर पैट कमिंस को लेकर किस तरह से फैंस रिएक्ट कर रहे हैं औऱ उन्हें हीरो बता रहे हैं।
Post a Comment