IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही ट्रेडिंग विंडो भी बंद कर दी गई है. अब आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024), 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का था. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई ने उन पर बड़ा दांव खेला है. अब एक बार फिर नीता अंबानी एक ऐसे खिलाड़ी पर जमकर बोली लगा सकती है जिसने सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
Mumbai Indians इस खिलाड़ी पर जमकर लगाएगी बोली
आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाली है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल कर बड़ा दाव खेला है. अब मुंबई इस आगामी नीलामी में एक और बड़ा दांव खेल सकती है. दरअसल, मुंबई इंडियंस न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप स्टार रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पर भारी बोली लगा सकती है. उन्होंने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और इस विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई की टीम उन पर भारी बोली लगा सकती है. हालांकि, दूसरी टीमों की नजरें भी उन पर जरूर होंगी. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि रचिन किस टीम में शामिल होते हैं.
IPL 2024 से पहले हुए कई उलटफेर
सभी फ्रेंचाइजियों के रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के बाद कई उलटफेर देखने को मिले हैं. कई टीमों ने अपनी टीम से 11-11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली ने 11-11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसमें जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड और माइकल ब्रेसवेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा पर्स मनी है। उनके पास करीब 40.75 करोड़ रुपये की पर्स मनी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम पर्स मनी सिर्फ 14.5 करोड़ रुपये है.
Post a Comment