क्रिकेट के इतिहास में एक बार भी आउट नहीं हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी: क्या आप जानते हैं कौन?

 


क्रिकेट के इतिहास में दिग्गजों ने कितने रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन क्या यह संभव है कि कोई खिलाड़ी एक बार भी आउट न हो? इस सवाल का हमारा जवाब इन तीन भारतीय खिलाड़ियों की वजह से संभव है.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके ये तीन क्रिकेटर वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक बार भी आउट नहीं हो पाए हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ऐसे क्रिकेटर.

सौरभ तिवारी

  • इस लिस्ट में एक नाम टीम इंडिया के बल्लेबाज सौरभ तिवारी का भी है. 
  • वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया है.
  • सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेले.
  • उन्होंने केवल दो पारियों में बल्लेबाजी की और नाबाद रहे।
  • इसके बाद उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले.

फैज फजल:

  • घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले फैज फजल ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला.
  • 2016 में हुए इस मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे.
  • इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

भरत रेड्डी:

  • इस खिलाड़ी के बारे में आज लोग नहीं जानते होंगे.
  • भरत रेड्डी ने 1978 से 1981 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.
  • लेकिन इस अवसर पर, यदि केवल 3 एकदिवसीय मैच होते, तो उन्हें 2 बार बल्लेबाजी करने की अनुमति दी जाती।
  • दोनों बार वह नाबाद रहे. लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

0/Post a Comment/Comments