World Cup 2023: “अब तो आदत सी है मुझको..!” वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर छलका युजवेंद्र चहल दर्द!

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में बस एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और टीमें इस मेगा इवेंट से पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं। भारत ने मेगा टूर्नामेंट से पहले एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम करके शानदार फॉर्म का सबूत दे चुकी हैं। घरेलू परिस्थितियों के चलते और शानदार प्रदर्शन के कारण दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया को तीसरी बार क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनलिस्ट मान रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने हाल ही में सभी प्रारूपों में एक साथ नंबर 1 टीम बनकर एक रिकॉर्ड की बराबरी की है। रोहित-शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मेगा इवेंट के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें केवल एक बदलाव किया गया है, चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लिया गया है।

हालांकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। बता दें कि चहल भारत के मौजूदा स्पिनर गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन हाल पिछले कुछ समय से भारतीय चयनकर्ता चहल को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में चहल को नहीं चुना गया था। लेकिन 2022 में टीम में चुने जाने के बावजूद चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। इस बीच इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे चहल ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने गैरमौजूदगी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

मैं समझता हूं कि केवल पंद्रह खिलाड़ी ही इसका हिस्सा बन सकते हैं: युजवेंद्र चहल

वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल नहीं किए जाने पर चहल ने विजडन से बात करते हुए कहा कि “मैं समझता हूं कि केवल पंद्रह खिलाड़ी ही इसका हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि यह एक विश्व कप है, जहां आप 17 या 18 को नहीं ले सकते। मुझे थोड़ा बुरा लगता है, लेकिन जीवन में मेरा मकसद आगे बढ़ना है। अब मुझे इसकी आदत हो गई है… तीन वर्ल्ड कप हो गए हैं ।” बता दें कि चहल ने वनडे मुकाबलों में कुल 121 विकेट लिए हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा तीसरा सबसे अधिक विकेट है।

0/Post a Comment/Comments