क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। करीब एक दशक बाद भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का मुकाबला देखने के लिए जबरदस्त उत्साहित हैं।
हालांकि किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों की ओर से विजेता की भविष्यवाणी करना आम बात है। हालांकि इसके चलते कई बार कुछ टीमें दबाव महसूस करने लगती है। मगर दिग्गजों के साथ आम फैंस भी अपने अनुभव के हिसाब से विजेता की भविष्यवाणी करते देखे जाते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का आगाज 5 अक्टूबर से गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरु होगा । करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के 10 अलग-अलग राज्यों में कुल 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। मेजबान देश होने के नाते भारत को ट्रॉफी उठाने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इस बीच पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई एरोन फिंच ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर सबसे ज्यादा सुर्खियां बनाई है।
क्रिकेट के दिग्गजों ने की फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की दावेदारी भारत के साथ-साथ कई ओर टीमें भी नजर आ रही हैं। इस टीमों में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और डार्क हॉर्स न्यूजीलैंड बतौर प्रबल दावेदार मानी जा रही है । इस बीच, शोपीस इवेंट से पहले, मुथैया मुरलीधरन, वकार यूनिस और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों सहित कई क्रिकेटरों ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के लिए अपनी भविष्यवाणियां दीं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय टीम को फाइनल में जाते नहीं देख रहे हैं। उनके अलावा अन्य सभी क्रिकेटरों ने भारत को फाइनलिस्ट में से एक के रूप में चुना है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अन्य टीमें हैं जिन्होंने पसंदीदा की सूची में जगह बनाई है। हालांकि पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सभी को चौंकाते हुए भारत के साथ साउथ अफ्रीका को फाइनलिस्ट टीमें बताई है। वहीं साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस फाइनल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से किसी एक के जाने की उम्मीद जताई है।
यहां देखिए स्टार स्पोर्ट्स के शो में क्रिकेटरों की भविष्यवाणियां –
जैक्स कैलिस – भारत बनाम इंग्लैंड
क्रिस गेल – भारत बनाम पाकिस्तान
शेन वॉटसन – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दिनेश कार्तिक – भारत बनाम पाकिस्तान
फाफ डु प्लेसिस – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड
वकार यूनिस – भारत बनाम इंग्लैंड
डेल स्टेन – भारत बनाम इंग्लैंड
इरफ़ान पठान – भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका
मुथैया मुरलीधरन – भारत बनाम पाकिस्तान
संजय मांजरेकर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
पीयूष चावला – भारत बनाम इंग्लैंड
एरोन फिंच – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
यहां देखिए
World Cup 2023 Final prediction on Star Sports:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2023
Kallis - IND vs ENG
Gayle - IND vs PAK
Watson - IND vs AUS
Karthik - IND vs PAK
Faf Du Plessis - IND vs AUS/NZ
Waqar - IND vs ENG
Steyn - IND vs ENG
Irfan - IND vs SA
Murali - IND vs PAK
Manjrekar - IND vs AUS
Chawla - IND vs ENG… pic.twitter.com/0rtfgyNPK7
Post a Comment