युवा भारतीय खिलाड़ी को लेकर श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा बयान, कहा - वर्ल्ड कप में इनके ऊपर होंगी सबकी नजरें

 


श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज फरवीज़ महरूफ (Farveez Maharoof) ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। महरूफ के मुताबिक आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में युवा ओपनर पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है और इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी।

फरवीज़ के मुताबिक आगामी वर्ल्ड कप 24 वर्षीय बल्लेबाज के लिए एक छाप छोड़ने वाला टूर्नामेंट होगा क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी सितारे अपने करियर के अंतिम चरण में चल रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाज ने कहा,

यह वर्ल्ड कप काफी रोचक होने वाला है। सभी देशों के पास अपना स्टार खिलाड़ी है। शुभमन गिल काफी रन बना रहे हैं। यह उनके जैसे युवा खिलाड़ी के लिए बेहतरीन मौका होगा जो पिछले दो से तीन साल से भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह एक छाप छोड़ने वाला टूर्नामेंट होगा क्योंकि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ले रहे हैं, जिन्होंने इतने लंबे समय तक भारत के लिए शानदार काम किया है। मेरे लिए शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर सभी का ध्यान रहेगा।शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल

भारत ने वर्ल्ड कप के लिए शिखर धवन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को नजरअंदाज करते हुए शुभमन गिल पर भरोसा जताया है। युवा खिलाड़ी का मौजूदा साल में प्रदर्शन भी कुछ इस तरह का रहा है कि उन्होंने सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस साल अभी तक गिल सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 20 वनडे में पांच शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 1230 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके नाम एक दोहरा शतक भी है।

वहीं हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनके बल्ले से शतक निकले थे। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनकी फॉर्म काफी जबरदस्त है और इसी वजह से आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में उनके ऊपर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

0/Post a Comment/Comments