BGIS 2023 Grand Finals का समापन हो गया है। इस तीन दिन चलने वाले फाइनल में Gladiator Esports टीम विजयी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI के टूर्नामेंट का शुरुआत 12 अक्टूबर को मुंबई के NSCI Dome सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में हुई थी। इसमें कुल 16 टीमों को चुना गया और उनके बीचे 18 मुकाबले खेले गएं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत इस साल जुलाई में हुई और इस दौरान देश की दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया।
जीता 75 लाख रुपये का इनाम
BGMI के मुताबिक, 2 करोड़ के पूल प्राइज के साथ Gladiator Esports ने 75 लाख रुपये का इनाम जीता। इस टूर्नामेंट के दौरान टीम शानदार प्रदर्शन किया। टीम के हर एक मेंबर ने चिकन डिनर हासिल करके 200 प्वाइंट प्राप्त किए। याद दिला दें कि ग्लेडिएटर्स डेस्ट्रो के लिए यह पहला खिताब नहीं है। इससे पहले ग्लेडिएटर्स ने साल 2021 में आयोजित हुए BGMI टूर्नामेंट के चैंपियन के खिताब को अपने नाम किया था।
Prize pool distribution for BGIS 2023
स्पेशल अवार्ड विनर
हार्दिक पांड्या इवेंट
बीजीएमआई गेम में हार्दिक पांड्या इवेंट शुरू हुआ है। यह इवेंट 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स को गेम में हार्दिक पांड्या क्रेट मिलेगा, जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की थीम मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ हाथ मिलाया है।
इससे पहले क्राफ्टन ने बीजीएमआई 2.8 अपडेट को रिलीज किया था। इसके तहत गेम में जॉम्बी आउटपोस्ट को ऐड किया गया। इस अपडेट को गूगल प्ले-स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें