वर्ल्ड कप के इतिहास में बने 6 रिकॉर्ड जिन्हें अब तक कोई नही तोड़ पाया, रिकॉर्ड में नही किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम

 


क्रिकेट विश्व 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा और भारत इस भव्य आयोजन की मेजबानी करेगा। यह विश्व कप 13वां संस्करण है और 10 टीमें खेल जगत को गौरव से भर देंगी।

2019 में इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था और इस बार वह डिफेंडिंग चैंपियन होगी, वहीं दूसरी ओर कई विशेषज्ञों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान खिताब जीतने वाली पसंदीदा टीमें हैं।

इन सबके बीच इस वर्ल्ड कप स्पेशल रिपोर्ट में हम वर्ल्ड कप के उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानकारी पेश करने जा रहे हैं जिन्हें अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

1. विश्व कप में लगातार चार शतक:

2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने लगातार चार मैचों में शतक लगाए थे. 105* (बनाम बांग्लादेश), 117* (बनाम इंग्लैंड), 104 (बनाम ऑस्ट्रेलिया) और 124 (बनाम स्कॉटलैंड)

2. एक ओवर में 6 छक्के:

2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। ये रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया गया. भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन गिब्स वनडे विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

3. चार गेंदों पर चार विकेट:

एकदिवसीय मैचों में किसी गेंदबाज द्वारा लगातार चार विकेट लेने का उदाहरण है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2007 विश्व कप में गुयाना में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। शॉन पोलक, आंद्रे हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया एंटिनी ने अपने विकेट लिए।

4. उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर:

फरवरी 2015 में, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने टूर्नामेंट में पहला दोहरा शतक बनाया। यह सर्वोच्च व्यक्तिगत WC स्कोर बना हुआ है।

5. एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलियाई स्पीड व्यापारी मिशेल स्टार्क के नाम विश्व कप 2019 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (10 मैचों में 27 विकेट) का रिकॉर्ड है।

6. वनडे विश्वकप में लगातार जीत:

लगातार विश्व कप मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। 20 जून 1999 से 19 मार्च 2011 के बीच लगातार 27 मैच जीते।

0/Post a Comment/Comments