VIDEO: एशिया कप का खिताब जीतने के बाद ईशान किशन ने मैदान में उतारी विराट कोहली की नकल, वीडियो हुआ वायरल

 


पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए एशिया कप 2023 में भारत ने 8वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेटों करारी शिकस्त देकर मैच एकतरफा अपने नाम किया। टूर्नामेंट के सबसे अमह मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के आक्रामक स्पैल के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए।

जिसके चलते मैच में 6 विकेट लेने वाले सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि जीत के बाद टीम इंडिया मस्ती के मूड में नजर आई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विराट कोहली कुछ मजेदार हरकते करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ईशान किशन और विराट कोहली मस्ती के मूड में आए नजर

भारतीय टीम का प्रदर्शन एशिया कप 2023  में शानदार रहा है। टीम ने डोमिनेट करते हुए एकतरफा फाइनल मुकाबले में खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद इंडियन खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आए। इस बीच जीत का जश्न मनाने के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक मजेदार हरकत करते नजर आए।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ईशान किशन साथी खिलाड़ियों के सामने कोहली के चलने के स्टाइल की नकल करते नजर आए। इसके बाद विराट कोहली भी भी पीछे नहीं रहे और किशन को सही करते हुए शानदार रिएक्शन दिया। इस दौरान ईशान किशन के सामने तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या मौजूद थे।

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि श्रीलंकाई कप्तान का यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते पूरी श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल डालते हुए 21 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाई छठे ओवर की पहली गेंद पर शानदार जीत दर्ज की।

यहां देखिए वायरल वीडियो

0/Post a Comment/Comments