एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की जमकर की तारीफ, कहा दुनिया के कई सारे विकेटकीपर्स...

 


भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत ने अभी तक जिस तरह से अपने करियर में खेला है उसकी वजह से उन्होंने कई सारे युवा विकेटकीपर्स को काफी ज्यादा प्रेरित किया है। गिलक्रिस्ट के मुताबिक पंत की अनुपस्थिति में इशान किशन ने अपनी जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभाया है।

ऋषभ पंत पिछले साल के आखिर में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। इसकी वजह से वह पिछले कई महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वो ना तो आईपीएल में खेल पाए थे और ना ही वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। हालांकि पंत ने धीरे-धीरे अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे थे। ऋषभ पंत ने खुद इस वीडियो को शेयर किया था।

ऋषभ पंत ने काफी ज्यादा इम्पैक्ट डाला है - एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट जो इस वक्त इंडिया में ही हैं उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान पंत को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने अपने गेम से दुनिया भर के कई सारे विकेटकीपर बैटर्स को प्रेरित किया है। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में ही इतना ज्यादा इम्पैक्ट डाला है। दूसरे खिलाड़ी भी उसी पॉजिटिव तरीके से खेल रहे हैं। भारत के पास कीपिंग के कई ऑप्शन हैं। जब केएल राहुल बाहर थे तो इशान किशन ने वो जिम्मा संभाला था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

आपको बता दें कि पंत कि रिकवरी भले ही बहुत तेज है। हालांकि वह कब टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे अभी यह कहना काफी मुश्किल है।

0/Post a Comment/Comments