भारतीय टीम ने 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेटों से हाराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया सबसे ज्यादा 8वीं बार खिताब अपने नाम किया। भारत की इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। सिराज ने अपने पहले ही स्पैल में 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत के जीत की नींव रखी थी।
इस बीच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत के खिताब जीतने पर टीम और सिराज की जमकर तारीफें करते नजर आए हैं। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने सिराज सहित टीम इंडिया को खिताब जीतने पर खराब इंग्लिश में बधाई दी। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
अपनी खराब इंग्लिश को लेकर ट्रोल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज
भारतीय टीम की धमाकेदार जीत ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इंडियन टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफे करते नहीं थक रहें। इस बीच पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उमर अकमल ने अपने आधिकारी ट्विटर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “फाइनल में आप अद्भुत थे, मोहम्मद सिराज और टीम इंडिया बधाई ।”
जैसे ही अकमल ने यह पोस्ट शेयर की। यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। दरअसल फैंस ने अकमल की पोस्ट में व्याकरण संबंधी गलती को लेकर खूब ट्रोल किया। बता दें कि अकमल ने ‘were’ के स्थान पर ‘was’ का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर अकमल को सोशल मीडिया कप ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
इस बीच, भारत टीम खिताब जीतने के बाद देर रात की फ्लाइट से मुंबई लौट चुकी है। टीम अब 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों वनडे सीरीज से वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने को देखेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद 24 सितंबर को इंदौर और 27 सितंबर को राजकोट में मुकाबले खेले जाएंगे।
यहां देखिए उमर अकमल की वायरल पोस्ट
उमर अकमल की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शनYou was amazing in finals 👏 @mdsirajofficial and congratulations team India @BCCI #AsiaCup #INDvSL pic.twitter.com/3DbnA2Kruj
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) September 17, 2023
This is one of the funniest interaction 😍 in the cricket 🏏 pic.twitter.com/GSuiEKroLs
— Dr.Sanjay MD (@DrSanjay277) September 18, 2023
तुम्हारी पढ़ाई का पूरा खर्चा मैं उठाने तैयार हू फिर से स्कूल जाना प्रारंभ करो पर अंग्रेज़ी भाषा की …. बंद करो बेटा!
— Nehru, The OG is Back! (@NehruTheOGBoss) September 18, 2023
Shame on People who are mocking him for his English
— Renu K 🌺 (@Talk2Rinki) September 18, 2023
एक टिप्पणी भेजें