पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाने वाले ईशान किशन ने किया केएल राहुल का पत्ता साफ, अब वर्ल्ड कप में जगह मिलना मुश्किल

 


एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच महामुकाबला खेला गया, जिसमें बारिश ने बाधा डाल दी और मैच रद्द हो गया। इस मैच में स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने हर किसी का दिल जीत लिया। ईशान को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ केएल राहुल की गैरमौजदगी में टीम में शामिल किया गया, जिस मौक़े उन्होंने बखूबी भुनाते हुए बेहद बेहतरीन पारी खेली। ईशान की यह पारी के एल राहुल के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

कट सकता है पत्ता

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किशन ने नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रन अपने नाम किए। ईशान किशन बेहद ही मुश्किल वक़्त में बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। भारतीय टीम ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर के रूप में अपना तीसरा विकेट खो दिया था, जिसके बाद ईशान बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे।

ईशान किशन ने बड़ी सूझबूझ के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद हार्दिक पांड्या ने भी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया और दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई।

अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और यह दिखाया कि वह इस तरह की परिस्थितियों में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ईशान किशन ने नंबर 5 पर वह काम कर दिखाया, जिसके लिए के एल राहुल को अव्वल करार दिया जा रहा था। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने सफ़र को ईशान किशन के साथ ही जारी रख सकती है और अगर ऐसा होता है तो के एल राहुल को मौक़ा मिलना मुश्किल दिखाई देता है।

0/Post a Comment/Comments