“धोनी रहता तो…..” इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह न देने पर बुरी तरह भड़के फैंस; देखें क्या कहना है?

 


टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बहुत से फैंस को उम्मीद थी की 15 सदस्यीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया ने एशिया कप  वाली ही टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुना है। इस टीम में चहल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी फिर गायब हैं। इस बार पर फैंस ने बवाल खड़ा कर दिया है। आइए देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम-

India’s squad for ODI World Cup 2023: भारत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

धवन-चहल को फिर नहीं मिला मौकाटीम इंडिया ने स्पिनर के तौर पर युजवेन्द्र चहल को फिर मौका नहीं दिया है। इसके साथ ही शिखर धवन 10 साल में पहली बार 50 ओवर के आईसीसी इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। अब आप यह कह सकते है की धवन का संन्यास बेहद ही नजदीक है। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार को भी इंडियन टीम ने मौका देने का नहीं सोचा है। संजू सैमसन भी टीम इंडिया के इस बार के वनडे वर्ल्ड अभियान का हिस्सा नहीं हैं। अश्विन भी अब कभी वर्ल्ड कप खेलते नजर नहीं आएंगे। 

चहल और संजू सैमसन को टीम से बाहर करने पर भड़के फैंस- देखें उनका रिएक्शन-

All team squads for ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नंवबर तक वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसका शेड्यूल कुछ हफ्तों पहले जारी कर दिया गया था। टूर्नामेंट को लेकर कुछ टीमों ने टीम का ऐलान कर दिया है। मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। 10 टीमों के नाम- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका।

0/Post a Comment/Comments