‘बाल हवा में उड़ेंगे नहीं, लोग डरेंगे नहीं’, शोएब अख्तर ने दिग्गज पाकिस्तानी कोच के साथ हुई बातचीत की मजेदार कहानी सुनाई

पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) में धमाकेदार मुकाबला शुरू हो चुका है। पाकिस्तान को हमेशा से उनके खतरनाक तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा है। इन्हीं खतरनाक तेज गेंदबाजों की सूची में एक नाम पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का आता है। अपने करियर के दौरान शोएब ने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कोच दिवंगत बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) के साथ हुई मजेदार बातचीत की कहानी शेयर की है।

शोएब अख्तर ने शेयर की मजेदार कहानी

अपने करियर में शोएब अख्तर हमेशा इंजरी से जूझते रहे। हालांकि वह इतने खतरनाक गेंदबाज थे कि उन्हें दर्द के बाद भी खेलना पड़ता था। उनके इसी दर्द को देखते हुए तत्कालीन कोच बॉब वूल्मर ने उनके अपना रनअप छोटा करने का सलाह दी थी जिससे उनके घुटने एक दूसरे के साथ हम घिसेंगे और उन्हें दर्द भी कम होगा। हालांकि शोएब ने वूल्मर की सलाह न मानने का एक अजीब कारण दिया।

यूट्यूब चैनल वेक अप विद सौरभ से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने अपनी और बॉब वूल्मर के बॉन्डिंग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ‘बॉब वूल्मर ने मुझे अपना रन-अप छोटा करने की सलाह दी क्योंकि वह देखते थे कि मैं हर दिन दर्द में रहता था और खेलने के लिए इंजेक्शन लेता था। लेकिन मैंने उनसे कहा 'बॉब, अगर मुझे मरना है, तो मुझे तगड़ा होकर मरने दो। मैं छोटे रन अप के साथ क्या करूंगा बाल नहीं उड़ेंगे, लोग डरेंगे नहीं। बॉब वूल्मर मेरे अब तक के सबसे करीबी दोस्तों में से एक था’।

शोएब अख्तर ने अपने बैटिंग क्षमता पर भी बयान देते हुए कहा कि ‘मुझे बल्लेबाजी पसंद थी और मुझमें क्षमता भी थी पर इससे मेरी गेंदबाजी की मांसपेशियां थक जाती थी। जब भी टीम को मेरी बल्लेबाजी की जरूरत होती थी तब मैं खड़ा होता था।’

0/Post a Comment/Comments