पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली मेरे सपने में आते हैं। वसीम अकरम ने इसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को इतना ज्यादा टीवी पर दिखाया जाता है कि वो उनके सपने में आने लगे हैं।
विराट कोहली की अगर बात करें तो उन्होंने पूरी दुनिया में काफी ज्यादा रन बनाए हैं। वसीम अकरम उनकी काफी तारीफ करते हैं। जिस तरह से कोहली ने अभी तक बैटिंग की है कई बार उसकी वसीम अकरम तारीफ कर चुके हैं और उनकी फिटनेस से भी वो काफी ज्यादा प्रभावित हैं।
विराट कोहली को लेकर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने विराट कोहली की पॉपुलैरिटी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आज मैं विराट कोहली के पास से निकला और कहा कि विराट तुम मेरे सपने में आते हो। उसने कहा कि इसका क्या मतलब है वसीम भाई ? मैंने उनसे कहा कि क्योंकि मैं तुम्हें टेलीविजन पर इतना देखता हूं कि आप मेरे दिमाग से बाहर जा ही नहीं पाते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले बैटिंग करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया। रात में 9 बजे मैच शुरु होना था और 34-34 ओवरों का खेला जाना था लेकिन एक बार फिर बरसात आ गई और मैच रिजर्व डे में चला गया।
Post a Comment