Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

 


एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खुमार सिर-चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज इस टूर्नामेंट में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। इस मुकाबले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए शुरुआती कुछ ओवरों में ही यह मुकाबला यादगार बन गया। दरअसल, रोहित ने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए अपने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

रोहित शर्मा ने सबसे तेज 10 हजार वनडे रन के मामले में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान हासिल करते हुए वनडे करियर में 10 हजार रन बना लिए हैं। रोहित ने बेहद खास अंदाज में अपने करियर के इस मुकाम पर पहुंचे। उन्होंने वनडे में 10 हजार रन छक्का लगाकर पूरे किये। रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि अपनी 241वीं पारी में हासिल की और सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। वह वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं विराट कोहली ने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित का शानदार फॉर्म आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रोहित शर्मा का बल्ला अगर इसी तरह से चलता रहा तो भारतीय टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है।

रोहित का बल्ला वनडे फॉर्मेट में जमकर चलता है। वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 264 है। टीम आज भी यही उम्मीद कर रही है कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित बड़ी पारी खेलेंगे।

0/Post a Comment/Comments