Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा का दिखा जबरा फैन, हाथ से बनाई ‘हिटमैन’ की खूबसूरत पेंटिंग, देखें वीडियो

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप (Asia Cup 2023) में अ पना जलवा दिखा रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया दो मैच खेल चुकी है। भारत ने पहला मैच पाकिस्तान से खेला था जो बारिश के कारण रद्द रहा था तो वहीं टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला नेपाल से खेला था जिसमें टीम ने शानदार जीत अर्जित की थी। इस टूर्नामेंट के बीच अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक जबरा फैन सामने आया है। जिसने रोहित शर्मा की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। रोहित के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा की बनाई खूबसूरत पेंटिंग

ट्विटर यूजर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बड़ी तेजी से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पेंटिंग बनाता दिख रहा है। उसने इसके लिए ब्लू कलर का इस्तेमाल किया है। वीडियो के शुरुआत से यह कह पाना काफी मुश्किल होता है कि आखिर रोहित शर्मा का यह फैन और शानदार ऑर्टिस्ट क्या बना रहा है। पर देखते ही देखते वह रोहित की शानदार पेंटिंग तैयार कर देता है। रोहित शर्मा के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को रोहित के इस आर्टिस्ट का काम खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था।

टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि हिटमैन का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर आग उगेलेगा। रोहित कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अगर उनका बल्ला चला तो टीम इंडिया की जीत की राह आसान हो जाएगी।

0/Post a Comment/Comments