रोहित शर्मा की बनाई खूबसूरत पेंटिंग
ट्विटर यूजर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बड़ी तेजी से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पेंटिंग बनाता दिख रहा है। उसने इसके लिए ब्लू कलर का इस्तेमाल किया है। वीडियो के शुरुआत से यह कह पाना काफी मुश्किल होता है कि आखिर रोहित शर्मा का यह फैन और शानदार ऑर्टिस्ट क्या बना रहा है। पर देखते ही देखते वह रोहित की शानदार पेंटिंग तैयार कर देता है। रोहित शर्मा के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को रोहित के इस आर्टिस्ट का काम खूब पसंद आ रहा है।
Beautiful painting of Captain Rohit Sharma 🥹❤️ pic.twitter.com/bbr03pWtj4
— Ishu (@PocketDynamoo) September 6, 2023
आपको बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था।
टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि हिटमैन का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर आग उगेलेगा। रोहित कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अगर उनका बल्ला चला तो टीम इंडिया की जीत की राह आसान हो जाएगी।
Post a Comment