नेपाल का दिखा जबरा फैन
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस नेपाली क्रिकेट टीम के फैन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान पठान नेपाली फैन से पूछते हैं कि वह कहां से आए हैं। जिसपर वह बताता है कि वह अमेरिका से कोलंबो नेपाल टीम का मुकाबला देखने और टीम को सपोर्ट करने आया है।
इरफान पठान ने इस फैन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘नेपाल क्रिकेट फैन का पैशन अविश्वसनीय है। बहुत सार प्यार और आभार। फैंस यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से अपनी टीम के खेलते देखने आए हैं।’ इरफान पठान द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा हैं। फैंस इस नेपाली फैन की भी जमकर सराहना कर रहे हैं।
The passion of Nepal cricket fan is unreal. Lots of love and respect. #fans travelling from USA to watch them play. pic.twitter.com/Swucit1UDj
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 5, 2023
आपको बता दें कि एशिया कप में नेपाल ने अपना आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ ही खेला था। इस मुकाबले में नेपाल टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 231 रन बनाए थे। बारिश से बाधित इस मुकाबले में हालांकि नेपाल टीम के गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए थे और वह टीम इंडिया का एक भी विकेट झटक नहीं पाए थे। नेपाल को इस मुकाबले में टीम इंडिया से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
Post a Comment