Asia Cup 2023 : नेपाल टीम के फैन की दिखी अलग दीवानगी, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो

एशिया कप (Asia Cup 2023) में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। मैच के साथ-साथ कई खास लम्हें भी सामने आए हैं। जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपना दिवाना बना दिया है। बात भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की दोस्ती की करें या भारत और नेपाल मैच के बाद के लम्हों की। इन्हीं खास लम्हों के बीच नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) का एक जबरा फैन सामने आया है। इस फैन की दीवानगी अपनी टीम के लिए इतनी थी कि वह अमेरिका से श्रीलंका नेपाल बनाम भारत का मुकाबला देखने पहुंचा था।

नेपाल का दिखा जबरा फैन

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस नेपाली क्रिकेट टीम के फैन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान पठान नेपाली फैन से पूछते हैं कि वह कहां से आए हैं। जिसपर वह बताता है कि वह अमेरिका से कोलंबो नेपाल टीम का मुकाबला देखने और टीम को सपोर्ट करने आया है।

इरफान पठान ने इस फैन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘नेपाल क्रिकेट फैन का पैशन अविश्वसनीय है। बहुत सार प्यार और आभार। फैंस यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से अपनी टीम के खेलते देखने आए हैं।’ इरफान पठान द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा हैं। फैंस इस नेपाली फैन की भी जमकर सराहना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप में नेपाल ने अपना आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ ही खेला था। इस मुकाबले में नेपाल टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 231 रन बनाए थे। बारिश से बाधित इस मुकाबले में हालांकि नेपाल टीम के गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए थे और वह टीम इंडिया का एक भी विकेट झटक नहीं पाए थे। नेपाल को इस मुकाबले में टीम इंडिया से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

0/Post a Comment/Comments