अफरीदी ने पहले ही ओवर से नई गेंद के साथ भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने जल्द ही कप्तान रोहित को 11 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद अफरीदी ने थोड़ी ही देर में रन मशीन विराट कोहली (4) को भी बोल्ड करके 27 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। कोहली के आउट होने के बाद एक तरफ जहाँ भारतीय फैंस का दिल टूट गया वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस ख़ुशी से जश्न मना रहे थे। इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Shareef) का नाम भी शामिल है।
शरीफ काफी करीब से इस मुकाबले को फॉलो कर रहे थे। उन्होंने अफरीदी की तारीफ में ट्वीट करते हुए पहले लिखा, "शाहीन।" फिर थोड़ी देर बाद कोहली का विकेट मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा,
वे उसे खेल नहीं पा रहे।
“THEY CANNOT PLAY HIM” https://t.co/wYmOCFezDR
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के विकेट महत्वपूर्ण थे - शाहीन अफरीदी
भारतीय पारी के खत्म होने के बाद शाहीन अफरीदी ने बातचीत के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट के हासिल करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कोहली से ज्यादा रोहित का विकेट चटकाने में ज्यादा मजा आया। अफरीदी ने कहा,
नई गेंद के साथ यही हमारी योजना थी। मुझे लगता है कि दोनों (विराट और रोहित) महत्वपूर्ण विकेट थे। मेरे लिए हर बल्लेबाज एक जैसा है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे रोहित का विकेट ज्यादा पसंद आया। हमारे तेज गेंदबाजों की योजना काम कर गयी. नसीम 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है, इससे मैं वास्तव में खुश हूं, वह वास्तव में तेज है।
Post a Comment