पाकिस्तान को मिली एकतरफा हार, दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर पहले जीता मुकाबला

 


कराची के नेशनल स्टेडियम में आज पाकिस्तान महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (PAK W vs SA W) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर पहले अपने नाम कर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम 44.2 ओवर में 168 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की कप्तान निदा दार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पारी की शुरुआत में ही मेजबान टीम को लगातार झटके लगे। दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के पहले 6 विकेट 49 रनों पर गिर गए, लेकिन उसके बाद आलिया रियाज और फातिमा सना के बीच 114 रनों की अहम साझेदारी हुई। फातिमा सना ने 69 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे। आलिया रियाज ने 53 रनों का योगदान दिया जिसमें केवल 3 चौके शामिल रहे। इस साझेदारी के टूटने के तुरंत बाद पाकिस्तान की टीम 168 रनों पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए नादीन डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये, जबकि मासाबाता क्लास ने 3 सफलताएँ हासिल की।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को सलामी बल्लेबाजों द्वारा ठोस शुरुआत मिली। लौरा वोल्वार्ट ने 13 रन बनाये तो ताज्मिन ब्रिट्स ने 45 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई लारा गुडऑल ने 36, सुन लूस ने 10 रनों का योगदान दिया, तो अंत में मारिजान कैप ने नाबाद 29 और नादीन डी क्लर्क 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मुकाबले जीत कर वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है और अब सीरीज का अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 14 सितम्बर को खेला जायेगा।

0/Post a Comment/Comments