IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 8 अगस्त को गुयाना स्टेडियम वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी कर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की कोशिश करेगी।
आज का मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच दोनों के लिए काफी अहम है। लेकिन हार्दिक पाण्ड्या का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के सामने बड़ी मुसीबत बन गया है। दरअसल, टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया है।
शुभमन गिल 7 रन बनाकर पहुंचे पवेलियन
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। भारत ने पहले ओवर में मात्र 1 रन बनाए। इसके बाद दूसरे ओवर में टीम को 8 रन मिले और 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 9 रन पहुंचा। तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाज गियर बदलने की तैयारी में थे और बड़े शॉट्स मारकर स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाने की कोशिश करने आए।
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने अल्जारी जोसेफ की छक्का जड़ा। शायद यह बात कैरेबियन गेंदबाज को पसंद नहीं आई और उन्होंने वापसी करते हुए अगली गेंद पर शुभमन गिल को शिमरोन हेटमायर के जरिए कैच आउट कराया। आपको बता दें कि यह अल्जारी का 100 वां टी-20 विकेट है।
फिलहाल मैच लिखे जाने तक 3 ओवर खत्म हो चुके हैं और भारत 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना चुका है। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।
IND vs WI 2nd T20: गिल के आउट होने पर फैंस ने दिए जमकर रिएक्शन
Post a Comment