Shreyas Iyer: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों अपनी चोट की वजह से आईपीएल का हिस्सा नहीं है और इसी वजह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर होकर अपने निजी रिश्ते पर ध्यान दे रहे हैं। पिछले कुछ समय में लगातार यह देखा गया है कि श्रेयस अय्यर की नजदीकी उन्हीं के टीम के साथ ही खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के साथ बहुत ज्यादा बढ़ रही थी। वहीं हाल ही में वह किसी और खूबसूरत हसीना के साथ वक्त गुज़ारते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
धनश्री वर्मा के साथ जोड़ा जाता है अय्यर का नाम
टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) या तो क्रिकेट के मैदान पर होते हैं या मौज-मस्ती व पार्टी करते नजर आते हैं। इसके अलावा वह अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी खासे चर्चा में रहते हैं। उनका नाम टीम इंडिया के ही दूसरे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) के साथ जोड़ जाता है। फैंस श्रेयस अय्यर के नाम से धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल करते हैं। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ देखे गए हैं। ये दोनों जब भी एक दूसरे के साथ होते हैं, तब चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर देते हैं।
नई लड़की के साथ दिखाई दिए इंडियन क्रिकेटर
टीम इंडिया के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। दाएं हाथ के यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे। तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट से दूर ही हैं। हालांकि इसी बीच हाल ही में अय्यर (Shreyas Iyer) एक कार्यक्रम में नज़र आइए। वह अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा थीं। इन दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इसके बाद तो मानो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
यहां देखें वीडियो:
Post a Comment