PAK vs NEP Live: कौन है एशिया कप में परफॉर्म कर फैंस को दीवाना बनाने वाली यह नेपाली सिंगर?


PAK vs NEP Live: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है और पाकिस्तान के मुल्तान में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच है। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में आज तक पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक दूसरे से नहीं भिड़ी हैं।

एशिया कप 2023 में कुल छह टीमें भाग लेंगी और उन्हें तीन-तीन के दो समूहों में विभाजित किया गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच ग्रुप ए मुकाबले से होगी।

PAK vs NEP Live: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर नेपाल को गेंदबाजी करने को कहा

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नेपाल की टीम के लिए एशिया कप का अनुभव नया है। लेकिन टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की है। नेपाल ने 7 ओवर के अंदर ही पाकिस्तान को 2 बड़े झटके दिए हैं।

PAK vs NEP: ओपनिंग सेरेमनी में नेपाली सिंगर (Trishala) को देख पागल हुए फैंस

PAK vs NEP Live: एशिया कप के ओपनिंग सेरेमनी में नेपाली सिंगर ने पर्फॉर्म किया। सिंगर की खूबसूरती देख पूरे क्रिकेट फैंस ने इंटरनेट पर बवाल खड़ा कर दिया। सब यह जानने के लिए बेचैन होने लगे की आखिर इस बला का नाम क्या है। इस सिंगर का नाम Trishala है और यह नेपाल की मशहूर गायिका है।

आइए देखें नेपाली सिंगर की तस्वीर और फैंस का रिएक्शन

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नेपाल

  1. कुशल भुर्टेल
  2. आसिफ शेख
  3. रोहित पौडेल (कप्तान)
  4. आरिफ शेख
  5. कुशल मल्ला
  6. दीपेंद्र सिंह ऐरी
  7. गुलसन झा
  8. सोमपाल कामी
  9. करण केसी
  10. संदीप लामिछाने
  11. ललित राजबंशी

पाकिस्तान

  1. फखर जमान
  2. इमाम-उल-हक
  3. बाबर आजम (कप्तान)
  4. सलमान अली आगा
  5. इफ्तिखार अहमद
  6. मोहम्मद रिजवान
  7. मोहम्मद नवाज
  8. शादाब खान
  9. नसीम शाह
  10. शाहीन शाह अफरीदी
  11. हारिस रऊफ

0/Post a Comment/Comments