IND vs IRE T20 2023 : वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को टी-20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को मलाहाइड में खेला जाने वाला है। पिछले दिनोंं भारत सहित आयरलैंड ने भी सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि भारतीय चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। इस सीरीज पर हार्दिक पांड्या की जगह हाल ही में चोट से उबरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
IND vs IRE T20 Schedule: आइये जानते है उन पाचं दिग्गज खिलाड़ियों के नाम जो सीरीज से बाहर है-
पिछले दिनों नए चीफ सेलेक्टर बने पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज अजीत अगरकर अगुवाई वाली सीमिति ने आयरलैंड दौरे के लिए ऐलान की गई भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं देकर सभी को चौंका दिया था।
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली इस टीम में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युजवेन्द्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए आराम दिया है। इनकी जगह टीम में रिंकू सिंह सहित यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा सहित ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है।
IND vs IRE T20 Schedule: आयरलैंड बनाम भारत टी-20 शेड्यूल 2023
1st T20I – 18 अगस्त – मलाहाइड
2nd T20I– 20 अगस्त – मलाहाइड
3rd T20I – 23 अगस्त – मलाहाइड
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम-
पॉल स्टर्लिंग (सी), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
आयरलैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम –
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
Post a Comment