बिना शराब के एक दिन भी नहीं गुजार पाता टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, एक दिन में पीता है कई लीटर दारू

 


Team India : आज कल के क्रिकेटर अपनी सेहत को लेकर खासतौर पर चौकन्ने रहते है,क्योंकि उन्हे पूरी तरह से पता है,यदि सेहतमंद नही रहेंगे तो उनका टीम से पत्ता काट दिया जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी भी सेहत को लेकर खासतौर से सावधान रहे है। जिसके लिए वह तमाम तरह के वर्कआउट करते रहते है। जबकि टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी ऐसा भी था,जो शराब पीने का शौकीन है। टीम इंडिया के उस खिलाड़ी को बिना शराब पिए नींद नही आती है, शराब के साथ उसकी कई बार तस्वीरें वायरल हो चुकी है। आइए जानते है,की कौन है वह खिलाड़ी?

बिना शराब के नही सोता है यह खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) मे हर समय अवधि मे तमाम प्रकार के क्रिकेटर हुए है,उनमे से कई खिलाड़ियों  ने क्रिकेट मे ऐसी महानता हासिल कर लिया,जिसके कीर्तिमान को तोड़ना कत्तई आसान नही है। उन्ही खिलाड़ियों मे एक ऐसा शख्स भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बना जो शराब पीने का शौकीन है। हम बात कर रहे है टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की। जिनके दारू पीने की बात को लेकर कई खिलाड़ी अपने बयान दे चुके है। ऐसा कहा जाता है की रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने समय मे बेहद रंगीन मिजाज के हुआ करते थे,वह हमेशा पार्टी करने का बहाना ढूंढते थे।

कई बार उनके दोस्तों ने कहा है की रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को बिना शराब पिए न तो उन्हे खाना अच्छा लगता है, न ही उनको अच्छी नींद आती है। शराब के सेवन की बात को लेकर कई बार टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को ट्रोल भी किया है। पिछले साल जब भारत और इंग्लैंड के बीच ओडीआई सीरीज खेली जा रही थी,उस दौरान ओडीआई सीरीज जीतने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सीरीज जीतने पर शैम्पेन की बोतले उपहार दी गई थी, जिसे बाद में रिषभ पंत ने कमेंट्री कर रहे,अपने सीनियर रवि शास्त्री को दे दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और फैंस ने रवि शास्त्री का खूब मजाक बनाया था।

शानदार है रवि शास्त्री का क्रिकेट करियर

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के हिस्सा रहे है इनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है,रवि शास्त्री एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होते थे। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर मे टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 80 टेस्ट और 150 वनडे मुकाबले खेल है। जिसमे बल्लेबाजी करते हुए रवि शास्त्री ने टेस्ट में 3830 रन बनाए है,वहीं वनडे क्रिकेट मे रवि शास्त्री के बल्ले से 3108 रन निकले हैं। गेंदबाजी मे भी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कमाल किया है टेस्ट क्रिकेट में 151 तथा ओडीआई क्रिकेट मे 129 विकेट हासिल किया है।

0/Post a Comment/Comments