सुरेश रैना ने सन्यास से किया वापसी का ऐलान, लेकिन अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलते आएंगे नजर

 


Suresh Raina: मौजूदा दौर मे इंटरनेशनल क्रिकेट की बजाय लोग टी20 लीग देखना ज्यादा पसंद कर रहे है। भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल की तर्ज पर ही अन्य कई सारे देशों ने अपने देश मे टी20 लीग आयोजित कर रहे है। इन सबमे टी10 क्रिकेट के लीग का भी प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी टी10 लीग मे हिस्सा लेते रहते है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना(Suresh Raina) ने 3 साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अब सुरेश रैना (Suresh Raina) जल्द ही एक टी10 लीग मे खेलते हुए दिखाई देंगे। आइए जानते है की सुरेश रैना कब और किस लीग मे खेलते हुए दिखाई देंगे?

कैलिफोर्निया नाइट की टीम से खेलेंगे सुरेश रैना

सुरेश रैना (Suresh Raina) 18 अगस्त से 27 औगुआस्त के बीच यूएस मे आयोजीत होने वाले यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 (2023 US Masters T10 League) मे नजर आएंगे। इस लीग मे तमाम बड़े सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे, सुरेश रैना ने भी अपनी क्रिकेट फैंस के लिए यह लीग खेलने का फैसला किया है। सुरेश रैना (Suresh Raina) यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 (2023 US Masters T10 League) की कैलिफोर्निया नाइट की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। सुरेश रैना इन दिनों इस टी10 लीग मे खेलने की लिए नेट्स मे जमकर पसीना बहा रहे है, जिसके खबरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

शानदार रहा है सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मौकों पर विजय दिलाई है। सुरेश रैना 2011 विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा भी रहे है।  यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 में भाग लेने जा रहे सुरेश रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टेस्ट क्रिकेट  मे 18 मैचों के 31 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 768 रन बनाए है,जबकि टेस्ट मे अपनी गेंद से कमाल दिखाते हुए 13 विकेट भी हासिल किए है। रैना का व्हाइट बाल क्रिकेट मे अच्छा रिकार्ड रहा है। सुरेश रैना ने एकदिवसीय क्रिकेट में 226 मुकाबलों के 194 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5615 रन बनाए हैं,

वहीं गेंदबाजी करते हुए रैना ने 101 पारियों में 36 विकेट हासिल किया है। टी20 क्रिकेट मे भी रैना का बोलबाला रहा है,उन्होंने टी 20 के 78 मुकाबलों की 66 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1605 रन बनाए है तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 27 पारियों में 13 विकेट चटकाए है. सुरेश रैना की गिनती टीम इंडिया (Team India) के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में होती है।

0/Post a Comment/Comments