इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ अर्शदीप सिंह का नाम! बनाया विश्व रिकॉर्ड


 Ind vs Ire: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस कारण टीम इंडिया के सिलेक्टर्स अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम की तरफ से सभी मैचों में मौका दे रहे हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड दौरे पर गए हुए। आपको बता दें कि आयरलैंड दौरे पर अर्शदीप सिंह ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अर्शदीप सिंह ने बनाया रिकॉर्ड

आपको बता दे कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया है। दूसरे टी-20 मैच में 1 विकेट लेने के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 50 विकेट महज 33 मैचों में लिए हैं। जिस कारण अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे तेज T20 में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। अर्शदीप सिंह का नाम भारतीय टीम की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दर्ज हो गया है।

बुमराह भी नहीं बना पाए हैं यह रिकॉर्ड

आपको बता दें कि भारतीय टीम के खतरनाक के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से T20 फॉर्मेट में अपने 50 विकेट 41 मैचों पूरे किए थे। जिस कारण जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर खतरनाक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। जिन्होंने 34 T20 मैच में भारतीय टीम के लिए 50 विकेट चटकाए थे।

0/Post a Comment/Comments