‘आने वाले दिनों में विराट..’ शोएब अख्तर ने दिया ऐसा बयान, कोहली की तारीफ करते हुए सचिन के खिलाफ कही बड़ी बात

 


Shoaib Akhtar : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पर एक बड़ा बयान दे दिया है। शोएब अख्तर का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। आपकों बता दे 18 अगस्त को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 वर्ष पूरे कर लिए। जिसके बाद से लगातार विराट कोहली के उपलब्धियों पर चर्चा हो रही है। सभी विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  15 वर्ष पूरे होने के बाद उन्हे बधाई दे रहे है।

इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है,जो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है। आइए जानते है आखिर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर पर क्या बयान दे दिया है?

शोएब अख्तर ने दिया यह बड़ा बयान

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 वर्ष पूरे होने पर विराट कोहली की पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना करते हुए कहा की, विराट कोहली धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की ऊंचाइयों पर पहुँच चुके है। विराट कोहली लगातार रन बना रहे है। ऐसे में मुझे उम्मीद है की विराट कोहली अगले 6 वर्षों तक क्रिकेट खेल सकते है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि,अगर विराट कोहली इसी तरह से खेले तो आने वाले समय में वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड भी तोड़ेंगे।

एशिया कप में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए है। एशिया कप की शुरुआत इसी 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से होगी। वही एशिया कप के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम एक ही ग्रुप में है ऐसे में 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में दोनों देशों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसी मुकाबलें के साथ स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बहुत दिनों के बाद ओडीआई फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। विराट कोहली ने ओडीआई फॉर्मेट में अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च महीने में बल्लेबाजी की थी। जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था।

फैंस को विराट से बड़ी पारी की उम्मीद

जब भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, विराट कोहली का बल्ला हमेशा आग उगलता है। ऐसे में एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से टीम इंडिया और उनके फैंस सबको बड़ी पारी की उम्मीद है। अब देखना यह होगा की विराट कोहली अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा पाते है या नही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ओडीआई फॉर्मैट में अंतिम बार मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में हुआ था। अब चार सालों से भी अधिक समय बाद यह दोनों टीमें ओडीआई में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

0/Post a Comment/Comments