क्यों मौका मिलने पर हर मैच में फ्लॉप हो जाते हैं संजू सैमसन? आकाश चोपड़ा ने बताई वजह, इन्हें माना जिम्मेदार

 


भारत का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है. जहां टेस्ट और वनडे सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिली थी. वहीं T20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को 3-2 से हरा दिया. T20 सीरीज में भारत की कई कमजोरियां देखने को मिली, उसमें से एक कम जोड़ी संजू सैमसन के रूप में सामने आई.

संजू सैमसन पर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे भारतीय टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन से उनका बेस्ट नहीं निकाल पा रही है.

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,‘जब तक रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेल रहे थे तब तक वह फ्लॉप हो रहे थे लेकिन सबको पता था कि उनके अंदर पोटेंशियल है. यही हाल संजू सैमसन का भी है, संजू सैमसन टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में सफल होते हैं, लेकिन उनको बार-बार पांचवे और छठे नंबर पर मौका दिया जा रहा है. रोहित शर्मा को वह मौका मिला था तो क्या संजू सैमसन को यह मौका नहीं मिलेगा.’

संजू सैमसन के साथ भेदभाव क्यों?

आकाश ने आगे कहा कि,‘सवाल यह है कि क्या संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का मौका मिलेगा? जवाब है वर्तमान में नहीं मिल सकता, लेकिन क्या फ्यूचर में भी नहीं मिलेगा फ्यूचर में जरूर मिल सकता है. संजू सैमसन अभी 29 साल के हैं और उनके अंदर बहुत क्रिकेट बचा है. अगर आप यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को उनका फेवरेट पोजीशन देते हैं तो फिर आप संजू सैमसन को क्यों नहीं मौका देते. ईशान किशन टॉप बॉर्डर बल्लेबाज के रूप में रन बना रहे हैं लेकिन अगर आप अपने फिनिशर के रूप में देखने लगे हैं तो वह इसके लिए तैयार नहीं हैं.’

आकाश चोपड़ा पहले कर चुके हैं सैमसन की आलोचना

चोपड़ा ने सैमसन की भी आलोचना करते हुए कहा,‘जब संजू सैमसन अपने शॉट्स खेलते हैं, तो वह एक बहुत अच्छे खिलाड़ी की तरह दिखते हैं और आपको लगता है कि उन्हें सभी मैच खिलाए जाने चाहिए और बहुत सारे मौके दिए जाने चाहिए, लेकिन जब आप उन्हें नंबर 5 या नंबर 6 पर खेलते हैं और वह स्कोर नहीं बनाते हैं चलता है, तो यह चर्चा का विषय बन जाता है कि वह मौके गंवा रहा है.’

0/Post a Comment/Comments