एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं ये गेंदबाज, नाम सुनकर धाकड़ बल्लेबाजों के भी छूट जाते हैं पसीने


क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर हमने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे हैं। किसी खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाया, तो किसी ने अपनी गेंदबाजी ने विपक्षियों की रातों की नींद उड़ा दी। क्रिकेट के खेल में कहीं न कहीं बल्लेबाजों को अधिक वरीयता दी जाती है। मगर इसके बावजूद क्रिकेट इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे हुए, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी जमकर परेशान किया है।

दुनिया में इस समय ऐसे कई गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी न किसी टीम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लियाहै। मगर आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही पांच विकेट चटकाए हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी –

1. नील वैगनर –

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने साल 2012 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और वो आज भी कीवी टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने सबसे पहले एक ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने 6 अप्रैल 2011 को प्लंकेट शील्ड में वेलिंगटन के खिलाफ यह कमाल किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच की दूसरी पारी के 70वें की शुरुआती चार गेंदों चार विकेट झटके। ओवर की पांचवी गेंद पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मगर छठी गेंद पर उन्होंने एक और विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

नील ने स्टीवर्ट रोड्स, जो ऑस्टिन स्मेली, जीतन पटेल, ली तुगागा और मार्क गिलेस्‍पी को आउट किया। उन्होंने इस मैच में 36 रन खर्च करते हुए कुल 6 विकेट झटके।

2. अल अमीन होसैन –

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने 2013 में विक्ट्री डे टी20 कप के दौरान एक ओवर में पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने बीसीबी इलेवन की तरफ से खेलते हुए अबहानी लिमिटेड टीम के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने मैच की पहली पारी के 20वें की पहली गेंद पर विकेट झटका। इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन खर्च करने के बाद उन्होंने ओवर की अंतिम चार गेंदों पर चार और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अमीन ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 17 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके।

3. अभिमन्यु मिथुन –

कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने वर्ष 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए, एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। हरियाणा की पारी का आखिरी ओवर डालते हुए मिथुन ने पहली ही गेंद पर हिमांशु राणा (61), दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया (32), तीसरी पर सुमित कुमार (0), चौथी पर कप्तान अमित मिश्रा (0) को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद उन्होंने वाइड डाली और पांचवीं गेंद पर जितेश सरोहा ने एक रन प्राप्त किया। मगर पारी की आखिरी गेंद पर मिथुन ने जयंत यादव (0) को चलता कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया।

0/Post a Comment/Comments