चीफ सेलेक्टर बनते ही अजीत अगरकर ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, आयरलैंड सीरीज से भी किया बाहर

 


बीसीसीआई द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम के ऐलान के बाद से ही क्रिकेट के तमाम छोटे-बड़े गलियारों में जसप्रीत बुमराह की वापसी और उनकी कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही है। तो वहीं कुछ जगहों पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की आलोचना भी देखने को मिल रही है। उन पर फैंस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है और तीन ऐसे भारतीय प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का करियर ही खत्म कर दिया है। अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता रहते हुए, उन्हें कभी मौका नहीं मिल सकता।

03.) शिवम मावी

आपको बताते चलें की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जन्मे शिवम मावी (Shivam Mavi) एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला और 2018 की आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का वह हिस्सा भी रहे। वह इस समय आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स से भी जुड़े हुए हैं। लेकिन, उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मौका नहीं मिलने से फैंस अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं। बताया जाता है कि वह 150 किलोमीटर की रफ्तार वाली भी बोल डाल सकते हैं।

02.) दीपक चाहर

आईपीएल के दौरान एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी इस बार आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने नहीं चुना। राजस्थान से बिलॉन्ग करने वाले दीपक चाहर एक मीडियम प्रेशर तेज गेंदबाज हैं। वह अपनी धारदार स्विंग के लिए अक्सर जाने जाते हैं। उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी मांग की है। मगर उन्हें इस सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित भी किया था।

01.) पृथ्वी शॉ

वर्ष 2018 की अंडर-19 विश्व विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बहुत लंबे समय से ही टीम इंडिया में वापसी को लेकर तरस रहे हैं। हालांकि उनके घटिया फॉर्म और प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में चुना नहीं जाता। लेकिन पृथ्वी शॉ इसे भेदभाव समझ लेते हैं और आए दिन टीम में सेलेक्ट नहीं होने के कारण अलग-अलग लोगों पर आरोप लगाकर बयान देते रहते हैं। जिसके कारण उनके फैंस भी अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को निशाना बनाने लगे हैं। फैंस का यह आरोप है कि अजीत अगरकर के ही कारण उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि उन्होंने 2023 के आईपीएल सीजन में कुछ भी खास प्रदर्शन नहीं किया। वह हर मैच में बहुत जल्दी आउट हो जाते।

0/Post a Comment/Comments