21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस दौरान कई खिलाड़ियों की वापसी हुई और कुछ युवा चेहरों के भी नाम सुनने को मिले। लेकिन भारतीय टीम के काबिल स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस टीम से दूर रखा गया। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। लेकिन, अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा ने उनके टीम में सिलेक्ट न होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
धनश्री वर्मा ने दिया ये रिएक्शन
एशिया कप 2023, वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से भी बहुत अहम टूर्नामेंट है। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह काफी ज्यादा खास होने वाला है। इसमें सिलेक्ट होना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ज्यादा सौभाग्यशाली हो जाता है। लेकिन खतरनाक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस टूर्नामेंट में रत्ती भर भी जगह नहीं मिली। बल्कि उनकी जगह कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर को टीम में चुना गया है। अब इस बात से उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी परेशान होने लगी हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी के जरिए चयनकर्ता के इस निर्णय पर रिएक्शन दिया है।
— Sportsgaliyara (@sportsgaliyara) August 23, 2023
युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका
निसंदेह: जींद हरियाणा में जन्मे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक काबिल स्पिनर हैं। लेकिन एशिया कप 2023 में ना सेलेक्ट होने पर चयनकर्ता अजीत आगरकर में मीडिया के सामने बताया कि हमारे पास अत्यधिक विकल्प होने की वजह से उनको दुर्भाग्यवश टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि खराब फार्म के कारण ही युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टी20 मैचों में कुछ भी यादगार प्रदर्शन नहीं किया और उनका एकदिवसीय फॉर्मेट का रिकॉर्ड भी बहुत खराब रहा है। 72 वनडे मुकाबले में उन्होंने केवल 121 विकेट लिए हैं, उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल जनवरी महीने में खेला था। इसके बाद से ही वह एक मौके की तलाश में रहे हैं।
Post a Comment