विवियन रिचर्ड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम बताया, अहम वजह का भी किया जिक्र

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं, मेगा इवेंट का समापन 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है लेकिन फैंस का उत्साह देखने लायक है।

वहीं, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपनी-अपनी भविष्वाणी कर रहे हैं और बता रहें कि इस बार कौन सी टीम विजेता बनेगी। इसी बीच वेस्टइंडीज के लीजेंड विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने उस गेंदबाज के नाम खुलासा किया है जो उनके हिसाब से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करेगा।

दरअसल, आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर विवियन रिचर्ड्स का एक वीडियो शेयर किया। इसमें उनसे उस गेंदबाज का नाम बताने को कहा गया जो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करेगा। इसके जवाब में विंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, 'शाहीन अफरीदी वर्ल्ड कप 2023 के लीडिंग विकेट-टेकर होंगे, क्योंकि मैंने उनके साथ पाकिस्तान में पीएसएल के दौरान समय बिताया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी महारत हासिल की है वह बहुत अनुशाषित और मेहनती हैं।'

आप भी देखें यह वीडियो:

वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड

गौरलतब है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि शाहीन अफरीदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। वर्ल्ड कप में भी उनके आंकड़े बेहद उम्दा रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 14.42 की औसत से 16 विकेट हासिल किये थे। इस दौरान 35 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बाएं हाथ के गेंदबाज से पाकिस्तान टीम और फैंस को टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें होंगी। पाक टीम का गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में बाकी टीमों से काफी खतरनाक भी होगा।

0/Post a Comment/Comments