एशिया कप 2023 के लिए नेपाल टीम का ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत!

 


30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए नेपाल ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित पौडेल की अगुवाई में नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप में खेलती नजर आएगी। जहां इनका पहला मुकाबला 30 अगस्त को मेजबान पाकिस्तान से मुल्तान में होने वाला है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ मौजूद नेपाल के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। मगर नेपाल की बड़ा उलटफेर करने की सक्षता के  को कोई भी टीम हल्के में नहीं लेने वाली।

यूएई को हराकर नेपाल ने बनाई थी एशिया कप में जगह

नेपाल ने एशिया कप के इतिहास में पहली बार नेपाल के काठमांडू में खेले गए एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल मुकाबले में यूएई को हराकर एशिया कप 2023 में जगह बनाई थी। वहीं पिछली बार नेपाल की जगह यूएई छठी टीम के तौर पर एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने में कामयाब हो पाई थी। बता दें कि 1984 से खेले जा रहे एशिया कप 16वें संस्करण में नेपाल पहली प्रमुख एशियाई टीमों के साथ टक्कर लेती नजर आएगी। जिसमें नेपाल का मुकाबला ग्रुप ए में मौजूद पाकिस्तान से 30 अगस्त को मुल्तान में होगा। इसके बाद नेपाल का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में भारत के साथ होने वाला है।

नेपाल का स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए : 

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्तेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, डीएस ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, सुदीप जोरा

अर्जुन सऊद, श्याम ढकाल

0/Post a Comment/Comments