इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस बोले- ‘वार्नर तो बहुत खुश होगा’

27 जुलाई से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाकर 377 रनों की लीड बना ली है। इस बीच इंग्लिश टीम के जबरदस्त तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सभी को चौंकाते हुए चल रहे एशेज सीरीज के ओवल टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं।

ओवल टेस्ट के बाद क्रेकट से संन्यास लेने जा रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक एशेज सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी। हालांकि, तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने वापसी करते हुए मेहमान टीम को मुकाबला हराकर सीरीज को 1-2 करने में कामयाब रही।

सीरीज के चौथे मुकाबले में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में था, लेकिन बारिश ने साथ नहीं दिया और इंग्लैंड को जीते हुए मैच में ड्रॉ से संतुष्ट करना पड़ा। इस बीच पांचवें मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सभी को चौंकाते हुए ओवल टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला लिया है।

इस घोषणा के साथ ही ब्रॉड का 17 साल का शानदार करियर खत्म होने जा रहा है। ईसीबी ने ब्रॉड को धन्यवाद देते हुए एक बयान में लिखा, “इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इंग्लिश क्रिकेटर ब्रॉड को उनके अविश्वसनीय समर्पण और योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए, उनके अंतिम टेस्ट मैच और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हैं।”

बता दें कि ब्रॉड ने 2006 में ब्रिस्टल में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में माइकल वॉन की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह हाल ही में जेम्स एंडरसन के बाद 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने थे।

मुकाबले की बात करें तो ओवल में खेला जा रहे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 283 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में जो रूट के 91 रन और जॉनी बेयरस्टो के 78 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 389 रन बना लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के 71 रनों की पारी की मदद से पहली पारी में 295 रन बनाए।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

0/Post a Comment/Comments