वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के ये 3 खिलाड़ी हैं गुनहगार, विदेशी सरज़मी पर भारत की कटाई नाक

 


भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के क्रिकेट टीम (IND vs WI) के साथ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा मैच कल देर रात यानी 29 जुलाई 2023 को खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया (Team India) के 6 विकेट से बेहद शर्मनाक हार हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया (Team India) की हार के पीछे कई मुख्य कारण है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे केवल तीन प्रमुख कारणों के बारे में तो आइए जानते हैं:-

03.) संजू सैमसन

आपको बताते चलें कि तकरीबन 8 महीनों बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) भी भारतीय टीम की हार का एक प्रमुख कारण रहे। उन्होंने इस मैच में सबसे सुपर फ्लॉप प्रदर्शन किया और 19 गेंदों का सामना करते हुए, केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री तक नहीं देखने को मिली। उनके इस खराब प्रदर्शन के कारण फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां दे रहे हैं और इस हार का कट्टर जिम्मेदार भी करार दे रहे हैं।

02.) हार्दिक पांड्या के निर्णय

अवगत करवाते चले कि कल के मैच में भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली प्लेइंग इलेवन के सदस्य नहीं ।जिसके कारण से हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी करनी पड़ी। लेकिन उनके खराब डिसीजन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारा और वह फ्लॉप रहे। उन्होंने इस दौरान केवल 1 रन बनाया और 8 बोलें खराब की। उनको नंबर चार पर उतारने का निर्णय किसी को भी समझ नहीं आया और यह गलत भी साबित हुआ।

01.) उमरान मलिक

गौरतलब है कि कल के मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक भी बतौर तेज गेंदबाज शामिल किए गए थे। जिन्होंने बॉलिंग करते हुए इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता, यह एक कटाक्ष था। बल्कि वास्तव में तो उन्होंने सबसे खराब और वाहियात गेंदबाजी की। उन्होंने तीन और फेंके। इन तीनों ओवरों में 9 की इकॉनमी से 27 रन भी लुटा दिए। यह भी भारतीय टीम (Team India) की हार का प्रमुख कारण है।

0/Post a Comment/Comments