गेंद और विकेट की आंख मिचौली में हैरी ब्रुक हुए चारों खाने चित, नाथन लायन बने काल , VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

 


Harry Brook: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट मैच बर्मिघंम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में कंगारुओं ने दिन का खेल खत्म होने तक 14 रन बना लिए थे और उनका एक भी विकेट नहीं गिरा था। इंग्लैंड की तरफ से दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शानदार शतक लगाया। कल के दिन एक और वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो था हैरी ब्रुक (Harry Brook) का अजीबोगरीब तरीके से विकेट।

इंग्लैंड का विशाल स्कोर

इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान पर कल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हुई। पहले टेस्ट में टॉस जीता था इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 3.1 ओवर में 22 रन ठोक दिए। यहीं पर बेन डकेट जॉश हेजलवुड के शिकार हो गए। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े जैक क्राउली ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने महज 73 गेंदों में 61 रन ठोके जिसमें सात चौके शामिल थे।

हैरी ब्रुक का हैरतअंगेज विकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में “बैजबॉल” क्रिकेट का नमूना पेश किया। तमाम बल्लेबाजों ने शुरु से ही आक्रामक रवैया अपनाया और ताबड़तोड़ तरीके से रन बटोरे। चोटी के तीन बल्लेबाजों के बाद बारी आई चौथे नंबर के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) की। दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा।

कल के दिन एक और वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो था हैरी ब्रुक (Harry Brook) का अजीबोगरीब तरीके से विकेट। दरअसल दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर नाथन लायन की एक गेंद उनके पैड पर लगी। गेंद लगते ही मानो विलुप्त सी हो गई और हैरी ब्रुक (Harry Brook) को दिखी नहीं तब तक गेंद उनके स्टंप्स से जा लगी और उन्होंने अपना विकेट गंवाना पड़ा। यह दृश्य काफी फनी होने के साथ-साथ दुर्भाग्यपूर्ण भी रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments