VIDEO: “बेईमानी कर रहे थे” आर अश्विन के डबल रिव्यू बयान पर मचा बवाल, अंपायरों पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

 


Ravichandran Ashwin: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नजरअंदाज हुए भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) क्रिकेट के मैदान पर क्या कुछ कर दें इसका अंदाजा लगा पना मुश्किल है। कभी वो गेंदबाजी को लेकर तो कभी अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों बने रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला। जब आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक नहीं बल्कि दो थर्ड अंपायर के फैसले को ही चुनौती दे डाली। हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपनी इस हरकत की सफाई दी।

DRS पर लाइव मैच में जमकर विवाद

दरअसल हाल में शुरू हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 जून की शाम डिंडिगुल ड्रैगन्स और त्रिचि के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच से ज्यादा रविचंद्रन अश्विन सुर्खियों में रहे। टॉस जीतकर कप्तान आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 120 रन का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर लगा दिया। इस दौरान भारतीय दिग्गज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले में 2 अहम विकेट भी अपने नाम किए। इतना ही नहीं पारी के 13वें ओवर में उन्होंने डीआरएस का जो खेल खेला वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा। ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिचि के बल्लेबाज राजकुमार बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। उनके खिलाफ कैच की अपील हुई तो अंपायर ने बिना देरी किए आउट करार दे दिया।

आर अश्विन ने मामले पर दी सफाई

अब खेल के मैदान पर दुनिया के नंबर-1 ऑफ स्पिनर हों और मैच में रोमांच ना आए ऐसा भला कैसे हो सकता है। कभी वो अपनी गेंदबाजी एक्शन में बदलाव को लेकर तो कभी क्रीज से बाहर निकलने बल्लेबाज को चेताने से नहीं पीछे नहीं हटते। अब टीएनपीएल में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) जो कारनामा किया वो सुर्खियों का विषय बना हुआ है। इस लीग के एक मैच में उन्होंने डीआरएस पर डीआरएस लेना शुरू कर दिया। यानी थर्ड अंपायर के फैसले को ही उन्होंने चुनौती दे डाली। हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपनी इस हरकत की सफाई दी। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“आमतौर पर बल्ले के आगे एक स्पाइक होती है। निर्णायक सबूत के बिना मैं किसी फैसले को पलटने में विश्वास नहीं करता और इसलिए खुश नहीं था। इसलिए इसकी फिर से समीक्षा करने का कारण यह जांचना था कि अधिकारी इसे दूसरे कोण से देखते हैं या नहीं।”

यहां देखें वीडियो_

0/Post a Comment/Comments