भारत नहीं इस टीम से डरकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का वेन्यू बदलने की मांग की, जवाब मिला “अब्बा नहीं मानेंगे”

भारत की मेजबानी में इस साल के आखिर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा का सभी को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ओर से वर्ल्ड कप शेड्यूल ड्राफ्ट करके इंटरनेशनल बोर्ड को भेज दिया है, जो कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा। इस बीच पीसीबी ने शेड्यूल में प्रस्तावित मैचों के वेन्यू को बदलने की अपील इंटरनेशनल बोर्ड से की थी। जिसको लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जवाब आ गया है।

वनडे वर्ल्ड के किसी भी वेन्यू में नहीं होगा कोई बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मुकाबलों के वेन्यू को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड पर इलजाम लगाया था कि भारतीय बोर्ड चाहता है कि पाकिस्तान के सभी मुकाबले मुश्किल पिचों पर हो।पीसीबी का मानना है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर पाकिस्तान के तीनों मुकाबले इन वेन्यू पर रखे हैं। चेन्नई में प्रस्तावित पाक-अफगान मैच को लेकर पीसीबी ने कहा कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए खूब मददगार होती है और अफगानिस्तान में स्पिनर्स की भरमार है।

वहीं बैंगलोर में खेले जाने वाले पाकिस्तान बनाम ऑस्टेलिया मुकाबले को लेकर पाकिस्तान ने छोटे मैदान का हवाला देते हुए इसे बदलने की अपील की है। पीसीबी चाहती थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला बैंगलोर की जगह चेन्नई में खेला जाए साथ ही चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला बैंगलोर में खेला जाए।

भारतीय बोर्ड ने दिया करारा जवाब

पीसीबी के इस मांग पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड की ओर से जवाब आया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि “पाकिस्तान का चेपॉक पिच पर अफगानिस्तान का सामना करने को लेकर चिंता जाहिर करने के बावजूद वर्ल्ड कप के वेन्यू में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।’  आधिकारी ने कहा कि जब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आएंगे तब तक तय आयोजन स्थलों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि पीसीबी ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलने से खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर इनकार किया था, हालांकि अभी तक तय आयोजन स्थलों में किसी भी प्रकार का बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है।

यहां देखिए पोस्ट पर फैंस  के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments