टीम इंडिया की फिसड्डी हालत देख सहवाग और रैना ने हाथों में थामा बल्ला, इस लीग में करेंगे चौको-छक्कों की बारिश

 


भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज प्लेयर एक बार फिर से मैदान पर पूरे जोश के साथ में उतरने के लिए तैयार हैं। ये टी20 लीग आईपीएल की तरह ही भारत में खेली जाएगी। बता दें कि जब पूरा देश इसी साल वनडे वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रहा होगा, उसी दौरान ये लीग शुरू होने वाली है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस साल 17 से 28 नवंबर के बीच ही इस लीग का आयोजन होने जा रहा। इसमें आपको भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पूर्व शातिर ऑलराउंडर सुरेश रैना भी नजर आने वाले हैं।

नवंबर में होगा लीग का भव्य आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस धकड़ टी20 लीग का नाम इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (Indian Veteran Premier League) बताया जा रहा है, जिसका पहला सीजन इसी साल के अंत में नवंबर महीने में आयोजित होने जा रहा है। इस लीग को लेकर उत्सुकता तब दोगुनी हो जाएगी, जब इसमें वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी बल्लेबाजी करते हुए उनके फैंस देखने वाले हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी द्वारा इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन करवाया जा रहा है। इस लीग के पहले सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेने वाली हैं, जिसमें से हर टीम में 2 विदेशी खिलाड़ी भी अनिवार्य होने वाले हैं। इस लीग में जहाँ एक तरफ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है, वहीं दूसरी तरफ विदेश से भी कई धाकड़ बल्लेबाज भारत आने वाले हैं।

ये पूर्व क्रिकेटर बनेंगे लीग का हिस्सा

गौरतलब है कि गुरुवार (29 जून 2023) को क्रिस गेल के हाथों इस लीग को लौंच किया गया, इस दौरान वीवीआईपी गाजियाबाद, छत्तीसगढ सुल्तान, राजस्थान लीजैंड्स, तेलंगाना टाइगर्स, दिल्ली वारियर्स और मुंबई लायंस जैसी 6 टीमों की जर्सी का भी अनावरण हुआ। इस दौरान इस लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, सनत जयसूर्या, रोमेश कालूवितरणा, लांस क्लूसनर, प्रवीण कुमार समेत कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर इस लीग में दिखाई देने वाले हैं और कइयों से अभी ओर बात चल रही है। हो सकता है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस लीग का हिस्सा बन जाएं।

0/Post a Comment/Comments