बल्लेबाज के लिए काल बने अश्विन ने भरी बाज की उड़ान, 4 सेकेंड हवा में रहकर पकड़ा हैरअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

 TNPL: तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL) में बीते दिन डिंडीगुल ड्रेगन बनाम सीचेम मदुरै पैंथर्स मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच में डिंडीगुल ड्रेगन की टीम ने सात विकेट से इस मैच को जीत लिया। पहले खेलकर मदुरै पैंथर्स की टीम ने 123 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डिंडीगुल ड्रेगन की टीम को छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 35 गेंद पहले ही मुकाबले को खत्म कर दिया। इस मैच के दौरान मदुरै पैंथर्स की टीम के खिलाड़ी मुरुगन अश्विन ने एक कमाल का कैच लपकी जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।

डिंडीगुल ड्रेगन ने जीता मुकाबला

डिंडीगुल ड्रेगन और सीचेम मदुरै पैंथर्स की टीमें तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL) में कल आमने-सामने थी। टॉस जीता था डिंडीगुल ड्रेगन की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी मदुरै पैंथर्स की टीम 123 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रेगन की भी शुरुआत बेहद खराब रही और उनके तीन बल्लेबाज महज 32 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत (78) और आदित्य गणेश (22) ने और कोई विकेट गिरने नहीं दिया और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक लेके गए। इस पारी के दम पर डिंडीगुल ड्रेगन ने 35 गेंद पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

मुरुगन अश्विन ने लपका कमाल का कैच

बीते दिन डिंडीगुल ड्रेगन की टीम ने सीचेम मदुरै पैंथर्स को तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL) में सात विकेट से हरा दिया। सीचेम मदुरै पैंथर्स की टीम पहले खेलने उतरी जहां वह अपने 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और एक बेहद छोटे स्कोर पर समिट गई। जवाब में डिंडीगुल ड्रेगन की टीम को छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 35 गेंद पहले ही मुकाबले को खत्म कर दिया।

इस मैच के दौरान मदुरै पैंथर्स की टीम के खिलाड़ी मुरुगन अश्विन ने एक कमाल का कैच लपकी जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। उन्होंने डिंडीगुल ड्रेगन की पारी के चौथे ओवर के दौरान एस अरुण का हवा में उड़कर एक बेहद दर्शनीय कैच लपका जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। यह कैच तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL) के बेहतरीन कैच में से एक था।

यहां देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments