वर्ल्ड कप 2023 में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, बुमराह से भी तेज़ 150KMPH+ की स्पीड से उखाड़ता है गिल्लियां

 


World Cup 2023: दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच विश्व कप (World Cup 2023) का खुमार धीरे-धीरे चढ़ना शुरु हो चुका है। इस बार 12 साल बाद एक बार फिर भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। पिछली बार 2011 में जब विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था तब टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी फिर से इतिहास दोहराएं। विश्व कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे इसका पता तो समय आने पर ही पता लगेगा। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी जगह फिक्स मानी जा रही है।

भारतीय टीम के सामने विश्व कप जीतने की चुनौती

भारत इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन करने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूर को खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। देखना है इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया विश्व कप जीतने में कामयाब होती है या नहीं।

मोहम्मद सिराज की जगह विश्व कप में फिक्स

भारतीय टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। आईपीएल के जरिए बहुत से युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। यही नहीं इसके आधार पर कई खिलाड़ियों का टीम इंडिया में भी चयन होता है। चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती विश्व कप की टीम चुनने की होगी। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका विश्व कप (World Cup 2023) के लिए टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है वो हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ने इस साल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 8 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। इस दौरान 13.21 औसत रहा। वह दो बार चार-चार विकेट ले चुके हैं। बता दें कि इस दौरान वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर भी रहे। ऐसे में इस साल टीम इंडिया जब विश्व कप खेलने उतरेगी तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से काफी उम्मीदें होंगी।

0/Post a Comment/Comments