एशिया कप में विराट कोहली संभालेंगे कमान, तेज़ गेंदबाज और विकेटकीपर की हुई वापसी, अब ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

 


Asia Cup 2023:
पिछले एक दो साल से टीम इंडिया (Team India) अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ये तीन ऐसे नाम हैं जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।  इन खिलाड़ियों की कमी भारतीय टीम को काफी खली और उन्हें बड़े टूर्नामेंट गंवाने पड़े। बहरहाल इन तीनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ये तीनों ही खिलाड़ी एशिया कप में (Asia Cup 2023) टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने जा रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के हुए थे शिकार

भारतीय तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। वह अपनी सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए थे। बता दें कि वहां उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपने रिकवरी और ट्रेनिंग जारी रखी। उन्होंने अपना आखिरी मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह इंजरी के कारण मैदान से दूर हो गए थे। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। इस तरह की चोट से फौरन उबरना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। हालांकि अब वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में 7 ओवर रोजाना गेंदबाजी कर रहे हैं।

केएल राहुल को आईपीएल के दौरान लगी थी चोट

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। आईपीएल 16 में एक मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए। केएल राहुल (KL Rahul) का क्रिकेट से दूर होना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी झटका था। दाहिने जांघ में आई चोट ने उन्हें न केवल आईपीएल से बाहर करवाया बल्कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी वह बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी सफलतापूर्वक करवाई।

एशिया कप में दोनों खिलाड़ी करेंगे वापसी

भारत के इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलने पर संशय खत्म हो गया है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट विश्व कप की तैयारियों को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि आयरलैंड दौरे से वह वापसी करेंगे मगर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके साथ केएल राहुल भी एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम में वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर की रिकवरी धीमी बताई जा रही है लेकिन इसकी भी उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।

एशिया कप में ऐसी होगी भारतीय टीम

भारत इस बार एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। 2011 के बाद 12 साल बाद भारत क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 1983 के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी जब वर्ल्ड कप जीती थी। उसी के तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई खिलाड़ियों के फिटनेस पर काफी नजर रख रही है। आईसीसी विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट कोहली इस टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। दरअसल बीसीसीआई विश्व कप को लेकर अपने पास विकल्प रखना चाहेगा। ऐसे में अगर रोहित शर्मा का दांव नहीं जमता है तो विराट कोहली को टीम की कमान दी जा सकती है। आइए एक नजर डालें एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

0/Post a Comment/Comments