WTC 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही दोनों टीमों की तरफ से तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने अभ्यास भी शुरु कर दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच कंगारुओं को WTC फाइनल से पहले करारा झटका लगा है। उनके कप्तान चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इस खबर ने निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
दो दिग्गज टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023) में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया पिछली हार के गम को भुला देना चाहेगी। गौरतलब है कि वह इससे पहले भी 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। देखना है इस बार उनके हाथों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं। दोनों टीमें इसे जीतने के लिए पूरी जान झोंकेगी।
कंगारुओं का लगा करारा झटका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने उतरेगी। इसके ठीक बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलना है। यह श्रंखला उनके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना भारत बनाम पाकिस्तान मैच। हालांकि इससे पहले ही कंगारुओं को करारा झटका लग गया है। उनकी टीम के कप्तान चोट के चलते बाहर हो गई हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग की जो चोट के चलते एशेज सीरीज से बाहर हो गई हैं। इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने की। इस खबर ने निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Post a Comment