
रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की चर्चा की है, वह कोई और नहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं, जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से बाहर रखा गया है. हार्दिक पंड्या ने पिछले कई सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जहां फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण पांच दिवसीय क्रिकेट उन्होंने नहीं खेलने का फैसला लिया है.
इसके बावजूद भी रिकी पोंटिंग का मानना है कि हार्दिक पंड्या को इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल होना चाहिए था. हार्दिक पंड्या इस खिताबी मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते थे. मुख्य रूप से जिस तरह उन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन दिखाया उसके बाद उनकी भूमिका और भी अहम हो जाती है.
टेस्ट फॉर्मेट से ज्यादा T20 पर है ध्यान
रिकी पोंटिंग के आगे इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि
“मुझे पता है कि वह आधिकारिक तौर पर कह चुके हैं कि टेस्ट मैच में खेलना शायद उनके शरीर के लिए थोड़ा अड़ा है लेकिन सिर्फ एक मैच के लिए…. वह आईपीएल में प्रत्येक मैच में गेंदबाजी कर रहा था और वह तेज गेंदबाजी कर रहा था. ऐसे में अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया (Team India) के साथ होते तो वह मैच का रुख बदलने की काबिलियत रख सकते थे.”
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने साल 2017 के बाद 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 532 रन बनाए हैं. वह इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट से ज्यादा टी-20 फॉर्मेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है.
Post a Comment