आईपीएल 2023 (IPL 2023) ने जितनी सुर्खियां रोमांचक मैचों के लिए बटोरीं हैं, उससे कहीं ज्यादा विराट-गंभीर विवाद (Virat-Gambhir Controversy) से बटोरी हैं। इस घटना को 4 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन ये मुद्दा अभी भी चर्चा में है। इसकी बड़ी वजह इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे बड़े सिलेब्रिटीज का शामिल होना है। हाल-फिलहाल तो ये मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है।
लोग इस मामले में अपनी-अपनी पसंद के व्यक्ति का उसके पक्ष में तर्क देते हुए समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस घटना के मजे लेते भी नजर आ रहे हैं। वो इन दोनों की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कोहली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब उन्होंने दिल्ली आने के बाद अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज डाले तो एक फोटो में वो मुस्कुरा नहीं रहे थे, इस पर एक यूजर ने उनको और गौतम दोनों को लपेट लिया।
लोगों ने ली चुटकी
आरसीबी की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 मई को मैच खेलना है, इसके लिए विराट कोहली इन दिनों दिल्ली में हैं। दिल्ली आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इनमें से एक फोटो में वो थोड़ा सीरियस लग रहे हैं, इसी पर लोगों ने उनकी और गंभीर की चुटकी लेनी शुरू कर दी।
एक यूजर ने उनकी टांग खीचते हुए कहा कि "भाई, थोड़ा मुस्कुरा दो, नहीं तो लोग पूछेंगे, इतने गंभीर क्यों हो?" एक यूजर ने उनसे कहा "फाइन के पैसे वसूल करने के लिए पिक डाल रहे हो, सही है फाइन वसूल हो जाएगा।" तो अन्य यूजर ने कहा "कभी ट्रॉफी को भी इस तरह पकड़ पाओगे, भाई।" एक यूजर ने कहा "मुस्कुरा इसलिए नहीं रहे हो, क्योकि कैमरामैन का नाम गौतम गंभीर है।"
पुराना है झगड़ा
गंभीर और कोहली के रिश्ते में नोक-झोंक कोई नई बात नहीं है। इनके बीच झगड़े की शुरुआत 2013 में आईपीएल के दौरान ही हुई थी। जब आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली केकेआर के लिए खेल रहे गंभीर से उलझ पड़े थे। बात इतनी बड़ी कि 10 साल तक दोनों ने एक दूसरे की ओर ढंग से देखा भी नहीं। हालांकि एक समय में गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच (MOM) अवार्ड कोहली को दे दिया था। 1 मई की घटना के बाद दोनों के बीच बात और बिगड़ गई है।
Post a Comment