
सीएसके ने पाचवीं बार जीता खिताब
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT थी। टॉस जीता था सीएसके ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी गुजरात को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (39) और ऋद्धिमान साहा (54) ने शानदार शुरुआत दी। वहीं मैच की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेला साईं सुदर्शन ने जिनके 47 गेंदों पर 96 की बदौलत गुजरात ने 214 रनों का स्कोर खड़ा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की पारी के तीन ही गेंद हुए थे कि बारिश ने खलल डाल दी। इसके बाद अंपायरों ने नया लक्ष्य निर्धारित किया और अब चेन्नई की टीम को 15 ओवर में 172 रन बनाने थे। ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवन कॉनवे (47) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद शिवम दूबे ने 21 गेंदों में 32 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। असली काम किया रवींद्र जडेजा ने जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर जीत दिला दी।
केक काटकर मना जीत का जश्न
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल गुजरात को उन्हीं के घर में हराकर एक और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। यह सीएसके का पाचवां आईपीएल (IPL 2023) टाइटल है। जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने टीम के लिए नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तब जड्डू ने छक्का और चौका लगाकर जीत चेन्नई की झोली में डाल दी।
विजयी चौका लगाते ही वह ड्रेसिंग रूम की तरह भागे जहां साथी खिलीड़ियों ने गले लगकर उन्हें बधाई दी। वहीं एमएस धोनी ने खुद उन्हें अपने कंधों पर उठाया और उनकी जमकर हौसलाफजाई भी की। जीत का जश्न टीम ने बेहद खास अंदाज में मनाया और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने होटल में केक काटकर इस पल को और खास बनाया। इस दरमियां वहां उनकी टीम के सभी सदस्यों के साथ होटल कर्मी भी मौजूद रहे।
यहां देखें वीडियो:
To all the MS DHONI fans, good morning and good night.
— Manoj Dimri (@manoj_dimri) May 30, 2023
Thanks for all the love in Chennai and Ahmedabad ❤️🙏🏻#CSKvsGT#CSKvGT#MSDhoni𓃵 #IPL2023Final pic.twitter.com/A4ZQ6iyDZk
Post a Comment