Virat Kohli: आईपीएल 16 में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) की टीम आमने सामने थी। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। यह मैच एक और वजह से चर्चा में आया। विराट कोहली और LSG के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मैदान पर तनातनी देखने को मिली। मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गुस्से से तिलमिलाए विराट कोहली से भिड़ गए। वहीं इस पूरे मामले पर विराट ने गोतम गंभीर को एक कड़ा संदेश दिया है।
कोहली-गंभीर की एक बार फिर टक्कर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। दरअसल मैच के दौरान विराट कोहली की लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) और अमित मिश्रा से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गुस्से से तिलमिलाए विराट कोहली से भिड़ गए। हालांकि साफ दिख रहा था कि विराट गंभीर को आराम से मामला समझाने की कोशिश कर रहे थे मगर गंभीर का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था।
विराट ने लड़ाई पर दिया बड़ा बयान
— Sportsgaliyara (@sportsgaliyara) May 2, 2023विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर दोनों खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त भी करते हैं। ऐसे में कल जब इन दोनों की आपस में भिड़ंत हुई तब मामला हदें पार कर गया। दोनों आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए। मैच रेफ्री ने दोनों खिलाड़ियों के उपर 100 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया। वहीं मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाने पर विराट ने कहा “जैसा करोगे वैसा भरोगे”। वहीं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा था- “जो भी कुछ हम सुनते हैं वे विचार होते हैं, तथ्य नहीं। हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं”
यहां देखें वीडियो:
दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता पुरानी
विराट कोहली और गौतम गंंभीर की प्रतिद्वंदिता किसी से छुपी नहीं है। दोनों के बीच इससे पहले भी इस तरह की घटना हुई थी जहां दोनों के बीटच जमकर गरमागरमी देखने को मिली थी। दरअसल 2013 के आईपीएल में एक मैच के दौरान केकेआर से खेलते हुए गंभीर ने आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली को आउट होने पर कुछ भड़काऊ बात कही थी। इतना ही सुनते ही पवेलियन की तरफ जा रहे विराट वापस लौटे और गंभीर के साथ बहस करने लगे। यह मामला इतना बढ़ा कि केकेआर के बाकि खिलाड़ियों को आकर दोनों को अलग करना पड़ा।
Post a Comment