RCB vs GT : गुजरात-बैंगलोर के बीच आज का मैच हो जाएगा रद्द! फिर RCB नहीं कर पाएगी क्वालीफाई…

गुजरात बनाम बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आईपीएल का आखिरी लीग मुकाबला

RCB vs GT Weather today: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हुई थी। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि लीग का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका और करीब 68 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी प्लेऑफ् की चार टीमों को लेकर कुछ भी साफ नहीं है।

अब तक प्लेऑफ में गुजरात, चेन्नई और लखनऊ जगह बना चुकी है, मगर चौथी टीम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। आज का दिन आईपीएल में बड़ा निर्णायक रहने वाला है। प्लेऑफ के चौथे पायदान को लेकर अभी भी बैंगलोर से लेकर मुंबई और राजस्थान सहित तीनों टीमें रेस में बनी हुई है। हालांकि राजस्थान के सारे लीग मुकाबले खेले जा चुके है, उसको गुजरात बनाम बैंगलोर और मुंबई बनाम हैदराबाद के मुकाबलों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

RCB vs GT : बारिश कर सकती है बैंगलोर का काम तमाम

आज यानी 21 मई का दिन बैंगलोर और मुंबई के लिए बड़ा अहम रहने वाला है। सुपर संडे का पहला सुपरहिट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हैदराबाद को अच्छे मार्जिन से हराना ही नहीं है बल्कि बैंगलोर के गुजरात के हाथों हारने की भी उम्मीद करनी होगी। वहीं आज का दूसरा सुपरहिट मुकाबला बैंगलोर और टेबल टॉपर गुजरात के बीच खेला जाएगा। बैंगलोर को भी प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए आज हार हाल में गुजरात के खिलाफ जीतना होगा, लेकिन बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर है।

मौसम विभाग की ओर से बैंगलोर में करीब शाम 4-5 बजे से बारिश होने की प्रबल संभावना है। अगर बैंगलोर बनाम गुजरात मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है, तो बैंगलोर के 15 अंक हो जाएंगे और मुंबई हैदराबाद के खिलाफ अपना मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। एक दूसरी संभावना के तहत अगर बैंगलोर का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है और मुंबई हैदराबाद के खिलाफ मैच हार जाती हैँ तो बैंगलोर प्लेऑफ़ में आराम से जगह बना पाएगी।

हालांकि अभी बैंगलोर का मौसम साफ नजर आ रहा है। साथ ही मौसम विभाग की ओर से आई हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर बनाम गुजरात मुकाबले से पहले मौसम के साफ रहने की उम्मीद दिख रही है। बैंगलोर टीम और उनके फैंस के लिए यह अच्छी खबर आई है। लेकिन बैंगलोर के मौसम का भी भरोसा बेहद कम है क्योंकि यहां कभी भी बारिश हो जाती है।

यहां देखिए बारिश को लेकर फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments